धर्म/संस्कृति डेस्क।।

गुवाहाटी: कोरोना की वजह से बंद कामाख्या मंदिर रविवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया। यह सूचना मंदिर के कर्मचारियों ने दी है। मंदिर प्रशासन कमेटी के डोलोई एम.सी. सरमा ने बताया कि, गर्भगृह भक्तों के लिए बंद रहेगा। दर्शनार्थी मेन गेट के सामने पूजा कर सकेंगे। साथ ही भक्तों को भारत सरकार के कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन करना होगा।

#ban_on_going_to_the_sanctum_sanctorum_CHAUTHA_STAMBH_News_UttarPradesh
Kamakhya temple open for devotees

मंदिर के दुबारा खुलने पर पहले दिन भक्तों की संख्या बहुत कम रही। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले कोरोना से बचने के लिए सेनेटाइजेशन चैंबर से होकर जाना पड़ा। एम.सी. सरमा ने बताया कि शुरुआती तीन दिनों में टेस्ट कराने वाले भक्त अपना रिपोर्ट दिखाकर तत्काल पहाड़ी में दर्शन के लिए जा सकते हैं।

हर एक भक्त को मंदिर में सिर्फ 15 मिनट तक रुकने की इजाजत मिलेगी। मंदिर सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक खुलेगा। किंतु नवरात्रि और दुर्गा पूजा में दर्शन के समय में बदलाव होगा। कमेटी ने कहा कि कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही यह इंतजाम किया गया है। ताकि कोरोना को देखते हुए अधिक से अधिक सामाजिक दूरी बनाई जा सके।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here