Kartik Purnima news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर पूरे देश में लोगों ने नदियों के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। इस पावन पर्व पर महराजगंज जनपद के कई नदियों के तट पर भारत एवं नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं ने दान और स्नान किया। इसके साथ ही मां चंडी के पवित्र स्थान पर एक भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

यह भी पढ़ें:-

● बिजली के करंट से राजकीय पक्षी सारस की मौत, सूचना के 12 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा ढीठ वन विभाग

● हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल जा रहे बच्चों को फिल्मी अंदाज में किया किडनैप, महिला ने पूर्व पति पर लगाया अपहरण का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीथान स्थित डंडा नदी के तट पर स्नान करने के लिए रात 3 बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई थी। भक्तों ने स्नान करने के बाद घाटों पर गाय के बछड़े को छूकर ब्राम्हणों को दान दिया। आस्था की डुबकी लगाने वालों में भारत-नेपाल के सैकड़ों गांवों के भक्त शामिल हुए।

Kartik Purnima news maharajganj

नेपाल के रूपन्देही जिला के बगौली गा०वि०स० निवासी मूराती देवी, कलावती और रुक्मिणी ने बताया कि हम सभी करीब 20 वर्षों से भारत नेपाल सीमा पर स्थित डंडा नदी के तट पर स्नान कर मां चंडी के दरबार में शामिल होते हैं। वहीं उक्त स्थान पर दोपहर बाद भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नौतनवां पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

दरअसल पवित्र ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदियों के पवित्र जल से स्नान करता है, स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ उसके द्वारा जाने-अनजाने में किये गए सभी पाप समाप्त हो जाते हैं। दूसरी तरफ यह भी मान्यता है कि इसी दिन पवित्र नदियों के तट पर देवता आकर स्नान करके शाम के समय देव लोक में दीपावली मनाते हैं। आज के दिन तुलसी की पूजा भी पूरे विधि-विधान से की जाती है।

Kartik Purnima news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here