Gorakhpur fertilizer vacancy 2021

chauthastambhup.com । गोरखपुर ।

पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने गोरखपुर में निर्माणाधीन खाद कारखाने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। एचयूआरएल ने खाद कारखाने में नान एक्जीक्यूटिव के 513 पदों पर आवेदन मांगा है। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में होने वाली भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:-

● गोरखपुर क्षेत्र के सात जिलों के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली सुपरवाइजरों की वैकेंसी, जानें क्या होगा चयन का आधार

● उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में बंपर भर्ती, पंद्रह हजार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की है तैयारी

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है। विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती होने वाले युवाओं को सालाना 3 लाख से 5.80 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा। अधिकतर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष मांगी गई है। निकाले गए भर्ती की परीक्षा देश के 11 राज्यों में कराई जाएगी। जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं।

साथ ही एचयूआरएल द्वारा एग्जाम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। वैकेंसी के बारे में और अधिक जानकारी एचयूआरएल की वेबसाइट https://hurl.net.in/ से प्राप्त की जा सकती है। एचयूआरएल ने बाकायदा भर्ती के लिए एक हेल्पलाइन नंबर – 022-62337904 भी जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, आनलाइन परीक्षा की समय सीमा दो घंटे की होगी और परीक्षा के तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

Gorakhpur fertilizer vacancy 2021

योगी के सबसे मुख्य प्रोजेक्ट में से एक है गोरखपुर खाद कारखाना:

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व में गोरखपुर सांसद रहते हुए बंद हो चुके खाद कारखाने को दोबारा से शुरू कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं। उनके द्वारा संसद में लगातार गोरखपुर फर्टिलाइजर का मुद्दा उठाया जाता रहा है। बाद में मुख्यमंत्री बनने के बाद खाद कारखाना योगी के सबसे अहम प्रोजेक्ट में शामिल हो गया। आदित्यनाथ निर्माणाधीन कारखाने की लगातार मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। साथ ही योगी ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना में निर्माण से जुड़े बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया है। दरअसल अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस खाद कारखाने का लोकार्पण किया जाएगा।

Gorakhpur fertilizer vacancy 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here