DDU Admission news gorakhpur

chauthastambhup.com । गोरखपुर ।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित में फैसला लेते हुए शोध पात्रता परीक्षा 2021 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा को बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया है। अब इच्छुक उम्मीदवार डी०डी०यू० के वेबसाइट पर जाकर 27 सितंबर तक रेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

● आईटीआई पास युवाओं के लिए खुशखबरी, त्रिवेणी अलमीरा में निकली बंपर वैकेंसी, जानें कितना होगा वेतनमान

● अंक सुधार एग्जाम के लिए यूपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि, रेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले रिसर्चर को यूनिवर्सिटी की तरफ से फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी। बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी की वजह से रेट की परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग, अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास, एग्रीकल्चर (जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग), लॉ, कार्मस, प्राचीन इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, साइकोलॉजी, हिंदी, फिजिक्स, एजुकेशन, रसायन, मैथमैटिक्स, एक्सटेंशन, इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, एग्रीकल्चर एकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर विषयों पर एडमिशन लिया जा रहा है।

DDU Admission news gorakhpur

इच्छुक अभ्यर्थियों को इन क्वालिफिकेशन के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा:

(1) बैचलर्स स्तर पर सेकेंड डिवीजन पास होना आवश्यक है।

(2) मास्टर्स के लास्ट सेमेस्टर या वर्ष में संबंधित विषय से नामांकित हो। मतलब एडमिशन के समय उम्मीदवार को अंतिम साल का रिजल्ट पेश करना होगा। अथवा किसी यूनिवर्सिटी या फिर शैक्षिक संस्थान से मास्टर्स में 55 प्रतिशत (नोट- एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल) और पीएच अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत का छूट मिलेगा) नंबर्स के साथ पास होना जरूरी है।

DDU Admission news gorakhpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here