nectar festival of freedom

chauthastambhup.com ।। डेस्क

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को महराजगंज जनपद के नौतनवां विकासखंड के ग्राम पंचायत बरवा कला में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरे परिसर में शमां बांध दिया। ग्राम प्रधान ने भी उपहार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें: मुहल्ले वाले कर रहे थे गोदाम से बदबू की शिकायत, दरवाजा खोलने पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली दुकानदार की लाश

सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय बरवा कला में मुख्य अतिथि व पूर्व प्रधान राजकुमार सिंह द्वारा झंडा फहराया गया। उसके बाद ग्राम पंचायत सचिवालय पर प्रधान प्रतिनिधि प्रधान आशुतोष सिंह, अमृत सरोवर पर पूर्व सैनिक रामराज त्रिपाठी, मिनी स्टेडियम पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर कमलानन शुक्ल द्वारा झंडा रोहण किया गया। तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान देश भक्ति गीतों के साथ पूरा स्कूल परिसर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया।

nectar festival of freedom

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पूनम सिंह, सहायक अध्यापक कौशल कसौधन, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल, आंगनवाड़ी गीता देवी, कोटेदार रामप्रीत शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य, छात्र-छात्राएं, रामलक्षन यादव, पुर्नवासी प्रसाद, चंद्रशेखर मिश्र, हरिराम मिश्र, नारायण शर्मा, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, सच्चे पासवान, पप्पू पासवान, रविन्द्र प्रसाद, उमेश पासवान, दुर्विजय प्रसाद, रसोइया, सफाईकर्मी, अवध विहारी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कौशिल्या, शुभावती सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

nectar festival of freedom

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here