शिक्षा डेस्क।।

C S UP NEWS, महराजगंज।।

आज बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में “प्रेरणा ज्ञानोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गई। बाद में कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर अतिथियों का स्वागत किया।

Prerna Gyanotsav celebrations organized, SDM included as chief guest_
प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

इस अवसर पर प्रमोद कुमार ने कहा कि “शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है। छात्र आगे चलकर क्या बनेगा, यह शिक्षकों द्वारा प्राथमिक स्तर पर दी जाने वाली शिक्षा पर ही निर्भर करता है।” खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां हेमवन्त कुमार ने सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरष्कृत भी किया गया।

समारोह में उत्तप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवां के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष चंद्रभान प्रसाद, ब्लॉक मंत्री मनौवर अली, महेंद्र यादव, कमलानन शुक्ल, राजकुमार सिंह, बृजेश यादव, वेद प्रकाश, इंदु जायसवाल, विन्दा देवी, इजहार सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here