Illegal smack news up

chauthastambhup.com । बहराइच ।

कल गुरुवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब बहराइच पुलिस ने तीन अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को श्रावस्ती सीमा के निकट वहद ग्राम कदियापुर थाना रिसिया के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों के पास से पाँच करोड़ रुपये मूल्य का 500 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। पुलिस ने चालान कर सभी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-

पूर्व प्रेमियों से सावधान: नहीं तो आपके भी साथ हो सकती है ऐसी दर्दनाक घटना

लॉकडाउन में दुकान खोलने वाले युवक का आरोप, रिश्वत न देने पर पुलिस ने लाठी मारकर फोड़ दिया कपार

बहराइच पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि, कल दिनांक 05/08/2021 को स्वाट टीम प्रभारी मुकेश कुमार सिंह व चौकी प्रभारी रिसिया मोड़ अजय कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद श्रावस्ती की तरफ से आ रहे UP4OAR7009 नंबर प्लेट की एक कार में सवार 3 लोग माल लेने-देने की बात करते हुए रिसिया थाने से होकर बहराइच जाने की बात कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना रिसिया पुलिस व एसओजी की टीम ने कुछ देर बाद सामने से आती हुई कार UP4OAR7009 नंबर प्लेट की एक mahindra XUV300 को रोका। पुलिस को देख गाड़ी में बैठे संदिग्ध व्यक्ति कार रोक कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

Illegal smack news up

पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम रिजवान अली पुत्र रमजान अली निवासी चकिया रोड थाना रूपईडीहा, मोहम्मद मुश्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी चकिया रोड़ थाना रूपईडीहा, कमालू पुत्र अब्दुल रउफ निवासी चकिया रोड थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच बताया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमशः 200 ग्राम स्मैक व 2 मोबाइल, 200 ग्राम स्मैक व 1 मोबाइल, 100 ग्राम स्मैक व 1 मोबाइल बरामद हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार बरामद किए गए 500 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तणों के खिलाफ थाना रिसिया जनपद बहराइच में कमशः मु०अ०सं० 192/2021, 193/2021 व 194/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रिसिया मोड़ अजय कुमार तिवारी, एसओजी और रिसिया थाने के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Illegal smack news up

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here