liquor raid news nichlaul

chauthastambhup.com । निचलौल ।

आज दिनाँक 06/07/2021 दिन शुक्रवार को निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार और एसएसबी के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के सितलापुर में अवैध तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कल गुरुवार को भी आबकारी विभाग और कोठीभार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 20 लीटर शराब और 10 कुंतल अवैध लहन को नष्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें:-

● इंडो-नेपाल बॉर्डर के तस्करों को हल्के में लेने की न करें कोशिश, छापेमारी में 6 अरब 86 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद

● अपनी छवि के अनुरूप निचलौल में भी तहलका मचा रहे एसडीएम प्रमोद कुमार, टॉप 18 तस्करों की सूची जारी

एसडीएम ने बताया कि, आज तड़के सुबह 02:30 बजे एसएसबी की टीम के साथ सितलापुर में अवैध तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गई। जो सुबह 07:30 बजे तक चली। छापेमारी में 1914 बोरी कनेडियन मटर बरामद हुआ है।जिसका कुल वजन 49460 किलोग्राम है। इस कार्रवाई में 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें ऋषिराज, धर्मेंद्र गुप्ता, अविनाश, अजीमुल्लाह, मुकेश, तबारक, राजन थापा, संदीप, सुग्रीव और योगेंद्र पाल शामिल हैं।

liquor raid news nichlaul

वहीं कल गुरुवार को भी एसडीएम निचलौल, आबकारी विभाग निचलौल व कोठीभार पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत सिसवा बाजार में देशी शराब की दुकान, बियर की दुकान एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक जाँच किया था। इस दौरान शराब की दुकानों पर क्यूआर कोड-बार कोड का मिलान, आवंटियों को दुकान के बाहर मूल्य सूची लगाने और तीन दिन के अन्दर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आवश्यक निर्देश दिया गया।

बाद में गुरुवार को ही संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा खेसरारी के मुसहर टोला में छापेमारी की। जिसमें 10 कुंतल अर्ध निर्मित शराब (लहन) नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान 20 लीटर शराब जब्त करने के साथ ही एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी में आबकारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव, एसएचओ कोठीभार धनवीर सिंह, दिनेश पांडेय, विजय प्रताप, हरिकेश व महिला कांस्टेबल चंदा पाल, मधु सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।

liquor raid news nichlaul

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here