bloody conflict news nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 29/10/2021 दिन शुक्रवार को करीब 08:30 बजे महराजगंज जनपद के नौतनवां स्थित नवीन सब्जी मंडी में धक्का लगने से नाराज करीब तीन दर्जन अज्ञात लोगों ने पांच लोगों को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसमें पांचों को गंभीर चोटें आईं हैं। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां में चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-

● पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोनौली निवासी अभियुक्त को 33 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

● ढाई वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने पत्नी पर गला दबाने का लगाया आरोप

मारपीट में गंभीर रूप से घायल अनिल यादव पुत्र सिरपत यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम महदेइया टोला डगरपुरवा, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज ने बताया कि, “वह अपनी रोजी-रोटी के लिए नौतनवां स्थित नवीन सब्जी मंडी में पल्लोदारी (मजदूरी) का काम करता है। आज 29 अक्टूबर को करीब 07:30 बजे वह मालवाहक वाहन से टमाटर भरा कैरेट उतारकर उमत अली के दुकान पर ले जा रहा था। तभी रास्ते में खड़े गुड्डू को धक्का लग गया।

bloody conflict news nautanwa

इसी बात को लेकर गुड्डू मुझे गाली देने लगा। गाली की आवाज सुनते ही साहब अली, रमजान, रमजान का छोटा भाई व करीब 6 अन्य लोग मुझे लात-घूंसे, पटरा, बटखरा से बुरी तरह से पीटने लगे। जिसमें मुझे गंभीर चोटें आईं हैं। बाद में शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया। मैंने घटना सूचना लिखित रूप से नौतनवां थाने को दी। जहां से कहा गया कि पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंच रही है।

वहीं इसी घटना में घायल एक अन्य युवक मथुरा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम महदेइया टोला डगरपुरवा, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज ने बताया कि, “सूचना देने के बाद भी पुलिस करीब 1 घंटे लेट से मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस के पहुंचने से पहले रमजान ने फोन करके करीब 35-40 लोगों को घटनास्थल पर बुला लिया। वहां पहुंचे सभी लोगों के हाथों में डंडा और रॉड था। आते ही वे सभी हम लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे।

जिसमें रमेश यादव उम्र 30 वर्ष, अनिल यादव उम्र 18 वर्ष, सुनील उम्र 18 वर्ष व धर्मेंद्र उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल लोग ग्राम महदेइया टोला डगरपुरवा के निवासी हैं। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां में चल रहा है। मारपीट करने वाले सभी लोग नौतनवां कस्बे के परसोहिया मोहल्ला के निवासी बताए जा रहे हैं। साथ ही मथुरा ने कहा कि अगर पहली सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो वारदात को रोका जा सकता था। हालांकि बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

bloody conflict news nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here