Samajwadi cycle tour maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

दिनाँक 05/08/2021 दिन गुरुवार को समाजवाद के प्रखर नेता, पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी के मद्देनजर कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आह्वान करते हुए कहा था कि, सपा कार्यकर्ता 5 अगस्त को बीजेपी सरकार के बिरुद्ध साइकिल यात्रा निकाल कर बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ें:-

● सपाइयों ने पंचायत चुनाव में हुए धांधली और गुंडागर्दी के विरोध

● पेड़ारी चौराहे से शुरू होकर नौतनवां तहसील में खत्म होगी युवजन सभा की साइकिल रैली

इसी के तहत कल गुरुवार को जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह की अगुवाई में साइकिल यात्रा निकाली गई। जो रतनपुर से सुबह 11 बजे शुरू होकर नौतनवां कस्बा होते हुए तहसील परिसर में समाप्त हुआ। चौथा स्तंभ यूपी न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि, जिस तरह से बीते पंचायत चुनाव में बीजेपी के कार्यकताओं द्वारा महिलाओं का चीर हरण किया गया है। वह भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। साथ जिस प्रकार छल-कपट से हमारे नेता आजम खान को जेल में डाला गया है। हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। सपा के नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि, वर्तमान की योगी-मोदी सरकार नए कृषि कानून के तहत किसानों के हक को पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है। हमारी मांग है कि, इस काले कानून को समाप्त किया जाए।

Samajwadi cycle tour maharajganj

ताकि हमारे किसान भाइयों को उद्योगपतियों के दबाव में अपना अनाज औने-पौने दाम में न बेचना पड़े। सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष महराजगंज नबी अहमद सिद्दीकी ने कहा कि, वर्तमान की बीजेपी सरकार समाजवादी सरकार द्वारा शुरू किए गए पुराने योजनाओं का नाम बदलकर अपना नाम चमका रही है। जिस योजना को बीजेपी द्वारा अंत्योदय योजना का नाम दिया गया है। वह समाजवादी सरकार के दौरान शुरू किया गया था। इस साइकिल यात्रा में संजय सिंह, रविंद्र उर्फ राजा, राजकुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, सलाहुद्दीन खान, आशुतोष सिंह सहित तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीडियो भी देखें:-

वहीं दूसरी तरफ सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ० राजेश यादव और समाजवादी युवजन सभा नौतनवां के विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में भी एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल यात्रा गुरुवार सुबह 11:30 बजे पेड़ारी चौराहे से शुरू होकर, सेमरातर, सोनौली होते हुए नौतनवां तहसील परिसर में पहुंचा। साइकिल यात्रा के दौरान डॉ० राजेश यादव ने चौथा स्तंभ यूपी न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए कहा कि, यह रैली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर निकाली गई है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य वर्तमान की बीजेपी सरकार के नकारात्मक कार्यों का विरोध करना है।

Samajwadi cycle tour maharajganj

समाजवादी युवजन सभा नौतनवां के विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि, जिस तरह से पिछले पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुंडागर्दी की गई है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब देगी। इस रैली में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नौतनवां एजाज खान, भावी प्रत्याशी नगर पंचायत सोनौली बैजू यादव, जिला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष युवजन सभा नौतनवां प्रमोद पासवान, ब्लॉक अध्यक्ष युवजन सभा नौतनवां विजय यादव, राजू यादव, बबलू यादव के अलावा युवजन सभा के तमाम लोग शामिल हुए। इसके अलावा निचलौल, फरेंदा और जिला मुख्यालय महराजगंज में भी सपाइयों द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई।

Samajwadi cycle tour maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here