Sharadiya navratri news maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज पूरे देश में शारदीय नवरात्र का पहला दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दर्शनार्थी तड़के भोर में ही माता रानी के दर्शन के लिए धार्मिक स्थलों पर पहुंचने लगे थे। मंदिरों में सुबह 6 बजे से ही आरती शुरू हो गया था। बाद में श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजन-अर्चना की। बता दें कि शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। वहीं महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां के नौतनवां नगर में स्थित मां बनैलिया मंदिर और फरेंदा तहसील के मां लेहड़ा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें:-

● तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, गुजरपूरवा निवासी गंभीर रूप से घायल

● नवरात्र के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने लेहड़ा मंदिर मेला सुरक्षा प्रबंध का लिया जायजा

मां बनैलिया मंदिर नौतनवां के व्यवस्थापक (मैनेजर) रिखीराम थापा ने बताया कि, नवरात्र के पहले दिन मां बनैलिया का दरबार पूरी तरह से सजकर तैयार है। आज मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर 6 बजे आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उसके बाद श्रद्धालुओं ने एक-एक कर मां बनैलिया का दर्शन किया। इस दौरान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे। उन्होंने कहा कि, आज शाम को मंदिर परिसर में चौकी जागरण का आयोजन किया गया है। जहां भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में नौतनवां पुलिस के जवान तैनात रहे।

Sharadiya navratri news maharajganj

नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा भी कस्बे के व्हाइट हाउस द मैरेज हॉल में माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां चेयरमैन ने कहा कि शारदीय नवरात्र में माता रानी अपने भक्तों द्वारा दिल से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। सभी को बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करने के साथ ही माँ अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करती हैं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव, बन्टी पाण्डेय, जलकल अभियंता, सुरेन्द्र यादव, राजेश व्वायड सहित सभी सभासद व मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

वहीं शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन अदरौना स्थित मां लेहड़ा देवी मंदिर मेले में आसपास के जनपदों से आधी रात को ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भक्तों ने जयकारे के साथ मां नैना देवी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए एक दिन पहले ही महराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला परिसर में चार थानाध्यक्ष, 50 उपनिरीक्षक, 25 महिला आरक्षी, पीएसी, फायर बिग्रेड व 50 हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों को तैनात किया गया था। जिसकी कमान फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे को सौंपी गई थी।

Sharadiya navratri news maharajganj

सीओ फरेंदा ने बताया कि, मेले में उमड़ी भारी को पुलिस व्यवस्था के बीच सकुशल दर्शन कराकर वहां से रवाना किया गया। रात में ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज, थानाध्यक्ष कोल्हुई, थानाध्यक्ष परसामलिक, थानाध्यक्ष बरगदवा व चौकी प्रभारी लहेड़ा पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। इनकी सहायता के लिए एनसीसी कैडेड, स्काउट गाइड, एंटी रोमियो स्क्वाड व गुंडा दमन दल को लगाया गया था। वहीं मुख्य प्रवेश द्वार, नारियल तोड़ने व कपूर जलाने के स्थान पर पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। मेले के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

Sharadiya navratri news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here