SP inspection news Lehra

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

आज दिनाँक 06/10/2021 दिन बुधवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने लेहरा मंदिर का दौरा किया है। उन्होंने मंदिर में लगने वाले आगामी शारदीय नवरात्र मेले को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लिया। साथ ही एसपी ने श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

● दुकानदार ने नौतनवां कस्बा चौकी के तीन सिपाहियों पर लगाया पैसा मांगने का आरोप, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

● पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोनौली निवासी युवक को 987 ग्राम चांदी के साथ किया गिरफ्तार

दरअसल कल दिनांक 07/10/2021 दिन गुरुवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि मेला के अवसर पर दर्शनार्थियों को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने हेतु की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का आज महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। वहीं फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि, इस वर्ष अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर मेले में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

SP inspection news Lehra

पूरे मेला परिसर में चार थानाध्यक्षों, 50 उपनिरीक्षकों, 25 महिला आरक्षी व 50 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले के आसपास 8 बैरियर बनाए गए हैं। ताकि वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जा सके। मेला में आने वाले चोर-उचक्कों व चैन स्नेचरों को पहचानने वाले स्नेपर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा आपातकाल से निपटने के लिए पीएसी व फायर बिग्रेड को तैनात किया गया है।

मंदिर परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे सड़क से 3 फुट दूर पटरी पर अपनी दुकान लगाएं। वहीं छेड़छाड़ रोकने के लिए एक गुंडा दमन दल व एक एंटी रोमियो स्कावड सादे कपड़ों में लगाया गया है। जो मनचलों पर अपनी पैनी नजर रखेगी। इसके अतिरिक्त मेले की सुरक्षा व्यवस्था में एनसीसी, स्काउट गाइड के जवान व स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी स्वेच्छा से अपनी सेवा देते नजर आएंगे।

SP inspection news Lehra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here