Prakash Parv news nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 16/11/2021 दिन मंगलवार को गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों द्वारा नौतनवां कस्बे में खालसा मार्च निकाला गया। जिसकी अगुवाई गुरुद्वारा सभा नौतनवां के प्रमुख सरदार परमजीत सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने किया। सिख धर्म के इस मार्च में नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:-

● नौतनवां में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में दोगहरा के पहलवानों का रहा दबदबा, कबड्डी में बरगदवा की लड़कियों ने मारी बाजी

● नौतनवां में धूमधाम से मना जनजाति गौरव दिवस, दूसरे राज्य से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरा जलवा

खालसा मार्च कीर्तन की मधुर धुन व धार्मिक नारों के साथ गुरुद्वारा सभा नौतनवा से शुरू हुआ। जो हनुमान चौक, पुराना नौतनवा, अटल चौक, घण्टा घर, भगत सिंह चौक, गांधी चौक, खनुआ चौराहा, कुनसेरवा चौराहा होते हुए बाईपास गुरुद्वारा पहुंचा। जहाँ शब्द कीर्तन के बाद वापस बनैलिया मन्दिर चौराहा व खनुआ चौराहा होते हुए गुरुद्वारा सभा पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान चेयरमैन के निर्देश पर खालसा मार्च में पड़ने वाले रास्तों की साफ-सफाई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया था।

Prakash Parv news nautanwa

वहीं मार्च के समाप्त होने पर गुरु नानक देव के भक्तों ने छक कर लंगर खाया। इस अवसर पर सरदार रंजीत सिंह, सरदार बलजीत सिंह, राजेश व्वायड, सरदार गुरुवचन सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सरदार सोनू सिंह, सरदार रौनक सिंह, सरदार रम्पी सिंह, सरदार हैप्पी सिंह, सरदार सिदक सिंह सहित बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए।

Prakash Parv news nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here