धर्म/संस्कृति डेस्क।।

C S UP NEWS, उत्तर प्रदेश।।

दिनांक 15/03/2021 दिन सोमवार से राम मंदिर के गर्भगृह का बुनियाद भरना शुरू हो चुका है। बुनियाद उसी स्थान पर भरा जा रहा है, जहां पहले रामलला विराजमान थे। यह कार्य मंत्र उच्चारण एवं वैदिक रीति-रिवाज के साथ किया गया। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि, गर्भगृह के पास 40 फिट गहरे गड्ढे में 1 फिट मोटी ढलाई की जाएगी। 30-35 फिट तक बुनियाद को भरा जाना है, जिसमें काफी समय लगेगा।

The foundation stone of the sanctum sanctorum of Ram temple, Champat Rai gave information_
राम मंदिर के गर्भगृह की भरी गई बुनियाद

उन्होंने कहा कि, गर्भगृह से मिट्टी निकालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। खुदाई स्थल को मजबूत करने के लिए रोलर चलाये जा रहे हैं। सोमवार से गर्भगृह के 40 फिट गहरे गड्ढे को भरने का काम शुरू हो चुका है। पूरे राम मंदिर परिसर में खुदाई का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रस्ट के अनुसार अब केवल 15 फीसदी काम ही बाकी रह गया है। नींव की खुदाई और सफाई का कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here