Parsamalik killing priests news

chauthastambhup.com । परसामलिक ।

आज दिनाँक 03/12/2021 दिन शुक्रवार को महराजगंज पुलिस ने बीते 18 नवंबर की रात को परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदेईया स्थित मंदिर में हुए दो पुजारियों की नृशंस हत्या का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से मंदिर से लूटा गया घंटी व मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया।

वीडियो भी देखें:-

महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महदेइया में हुए दो साधुओं रामरतन मिश्रा उम्र 75 वर्ष व कलावती उम्र 70 वर्ष की हत्या के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना परसामलिक में मु०अ०सं० 139/2021 धारा 302 भा०द०वि० का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त वारदात के अनावरण के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। जिसके तहत आज पुजारियों के हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का नाम व पता सोनू उर्फ संतोष विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा निवासी कैथवलिया उर्फ बरगदही थाना सोनौली, रोहित विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर विश्वकर्मा निवासी निराला नगर वार्ड नं०8 आनन्दनगर थाना फरेन्दा, मिट्ठू कौशल पुत्र केशरी प्रसाद निवासी बर्तन गली थाना नौतनवां जिला महराजगंज है।

Parsamalik killing priests news

नशेड़ियों ने ऐसे रची थी साजिश:

पूछताछ में सोनू ने बताया कि रोहित मेरे बड़े भाई राजू का साढु और मेरा मित्र है। वह फरेन्दा कस्बा स्थित मुहल्ला निराला नगर में रहता है। उक्त जानकारी के बाद पुलिस ने रोहित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद रोहित ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण मैं इधर उधर घूमता रहता हूँ। साथ ही अपने ससुराल महदेइया स्थित टोला बकुलादह जाता रहता था। ससुराल वाले गांव के ठीक उत्तर दिशा में एक मंदिर है। जिस पर लगे घंटियों पर मेरी काफी दिनों से नजर थी। जिसे मैं चुराने की फिराक में था। इसी दौरान ग्राम बरगदही निवासी मेरे साढु राजू के लड़के की मृत्यु हो गई। जिसकी सहानुभूति के लिए मैं उसके गांव गया था। वहीं पर मेरी मुलाकात साहू के छोटे भाई सोनू उर्फ संतोष से हो गई। मैंने उसे महदेइया मंदिर पर टंगे घंटियों के बारे में बताया और कहा कि थोड़े से मेनहत में काफी पैसा मिल सकता है।

Parsamalik killing priests news

इसी के तहत दिनांक 18/11/2021 को शाम 6 बजे हम दोनों बाइक से बरगदही से चलकर ग्राम महदेइया के टोला बकुलादह स्थित मेरे ससुराल आये। हमने बाइक मेरे ससुर शिवशंकर विश्वकर्मा के घर पर खड़ी कर ससुर के मकान के बगल में बने बांस की कोठी के पास नेपाली शराब पीया। इसके बाद मैं और सोनू बनाई गई योजना के अनुसार पैदल ही महदेइया मन्दिर के पास पहुंचकर पुवाल में छिपकर आहट लेने लगे। काफी देर बाद जब हम दोनों को लगा कि दोनों पुजारी सो गये हैं। तब हम लोग मन्दिर में लगे घंटियों को लूटने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान महिला पुजारी व पुरुष पुजारी जग गए। कौन कौन की आवाज देते हुए पुरुष साधु हम दोनों की तरफ बढ़ने लगे।

Parsamalik killing priests news

मैं व सोनू बाबा से भीड़ गए और उन्हीं की लाठी छीनकर सिर पर मारने लगे, जिससे बाबा जमीन पर गिर गये। साथ ही महिला पुजारी भी लाठी के प्रहार से मौके पर ही गिर गई। दोनों जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। जिसके बाद दोनों को घसीट कर मंदिर परिसर से कुछ दूर ले जाकर रख दिया और चबुतरे पर रखी एक छोटी हाथी की मूर्ति को बाबा के सिर पर पटक दिया। जब विश्वास हो गया कि दोनों मर गये हैं तो हम लोग मन्दिर से कई घंटियां और महिला साधु के बक्से से पैसा लूटकर मौके से फरार हो गए। अगले दिन सुबह हम दोनों ने लूटे हुए घंटियों को नौतनवा बाजार के बर्तन दुकानदार मिट्टू कौशल के यहां 300 रुपया प्रति किलो के हिसाब से बेच दिया था। जिसके यहां हम लोग पहले भी चोरी का सामान बेचते रहे हैं। घंटियों से हमें कुल 4500 रुपया मिला था। जिसे हमने आपस में बांट लिया था।

वीडियो भी देखें:-

Parsamalik killing priests news

यह था पूरा मामला:

बता दें कि दिनाँक 18/11/2021 दिन गुरुवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदेइया स्थित कांरण माता मंदिर के दो पुजारियों की हाथी के मूर्ति से कूचकर नृशंस हत्या कर दी थी। पुजारियों का नाम व पता कलावती निवासी नेपाल और राम रतन मिश्र निवासी महदेइया है। शुक्रवार की सुबह मंदिर में पूजा करने आये ग्रामीणों ने दोनों साधुओं की खून से लथपथ लाश को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसामलिक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दी। कुछ ही देर बाद एसपी प्रदीप गुप्ता और एडिशनल एसपी निवेश कटियार पूरी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दिया। इस दौरान घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार, डीआईजी गोरखपुर रेंज रविंद्र गौड़, क्राइम ब्रांच, डॉग स्वायड, एसओजी, एसएसबी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित कई अन्य टीमें मौके पर मौजूद थी।

ग्रामीणों ने बताया था कि 73 वर्षीय पुजारी राम रतन मिश्र की शादी नहीं हुई थी। उनके दो अन्य भाई भी हैं। उन्‍होंने गांव के बाहर अपने निजी खर्च से दुर्गा माता मंदिर का निर्माण कराया था। करीब 20 वर्षों से नेपाल के धकधई चेनपुरवा निवासी महिला साध्वी कलावती भी मंदिर पर रहकर पूजा-अर्चना करती थी। ग्रामीण उन्हें भी मानते और सम्मान देते थे। साथ ही महीनों पहले रोहिन बैराज में राम रतन मिश्र की जमीन निकली थी। जिससे मुआवजे के रूप में उन्‍हें 14 लाख रुपए मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि पैसे को लेकर ही दोनों की हत्या की गई है।

Parsamalik killing priests news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here