Nepali Citizen Arrested Nautanwa

chauthastambhup.com ।। डेस्क

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय के नेतृत्व में आज दिनाँक 26/10/2022 दिन बुधवार को पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े के खुलासा किया है। जिसमें नेपाली नागरिकों की गिरफ्तारी के साथ ही हजारों रुपया बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: खेत में पानी चला रहे पिता-पुत्र की धारदार हथियार से काट कर हत्या, चारपाई पर खून से लथपथ शव को देख लोगों में दहशत

नौतनवां एसएचओ सुनील कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज समय करीब 03:30 बजे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता और टीम द्वारा मु०अ०सं० 229/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 469,471 भा०द०वि० से संबंधित तीन नेपाली नागरिकों रामचरन साहनी पुत्र रामप्रसाद साहनी उम्र 26 वर्ष, रामहरि केवट पुत्र रामकिशुन केवट उम्र 21 वर्ष व सुखदेव केवट पुत्र अवधेश केवट उम्र 19 वर्ष निवासी असुरैना वार्ड नं० 6 सम्मरीमाई गांव पालिका थाना बिचउवापुर जिला रूपनदेही और गोरखपुर जनपद के ठाकुरनगर टोला हतवा निवासी दिपेन्द्र साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी उम्र 26 वर्ष को नौतनवां कस्बा स्थित एक्सिस बैंक के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल राष्ट्र का निवासी होने के बावजूद उन्होंने कूटरचित ढंग से भारतीय नागरिक होने का फर्जी दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र) बनवा रखा है। जिसका इस्तेमाल बैंकों में पैसे के प्रलोभन में फर्जी तरीके से खाता खुलवाने के लिए किया जाता है।

Nepali Citizen Arrested Nautanwa

पुलिस ने सभी के पास से एक बंडल में 04 कूटरचित आधार कार्ड, 01 नेपाली मतदाता परिचय पत्र, 01 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 01 पैन कार्ड, 04 मोबाइल फोन, 30560 भारतीय रुपया व 1800 नेपाली रुपया बरामद किया है। वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल शिवाकांत सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार गौतम, कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी व कांस्टेबल संदीप निषाद शामिल रहे।

Nepali Citizen Arrested Nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here