Three Fraudsters Arrested Nautanwa

chauthastambhup.com डेस्क ।।

महराजगंज जनपद की पुलिस ने नेपाली सोना बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अभियुक्तों को नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बगहा स्थित रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के सदस्य गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज सहित कई जिलों में लाखों रुपए की जालसाजी कर चुके हैं। वहीं तलाशी में सभी के पास से 43000 रुपये व पुलिस का एक फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: नौतनवां पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ तीन नेपाली नागरिक सहित 04 लोगों को किया गिरफ्तार, भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद

पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ ने बताया कि दिनाँक 13/01/2023 को अभियुक्तों द्वारा गोरखपुर जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसपार निवासी सुनील पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय व मल्हिपुर निवासी विकास सिंह पुत्र विनोद सिंह से नौतनवां थाना क्षेत्र के चण्डीथान के पास सस्ते मूल्य पर नेपाली सोना देने के नाम पर ढाई लाख रुपये व दो मोबाइल की ठगी की गई थी। जिस संबंध में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ मु०अ०सं० 16/2023 धारा 420, 406 भा०द०वि० के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त मामले के खुलासे के लिए एसपी ने ऑपरेशन वज्र के तहत नौतनवां पुलिस, स्वाट व एसओजी की टीमों को लगाया था।

Three Fraudsters Arrested Nautanwa

बबलू ने साथियों संग मिलकर सोना बेचने के नाम पर की थी जालसाजी-

महराजगंज पुलिस ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जनपद के विजयीपुर थाना के धोववल पठकौली निवासी बबलू वर्मा पुत्र नथुनी वर्मा द्वारा पहले गोरखपुर के सुनील पाण्डेय व उनके साथी विकास सिंह से जान पहचान की गई। बबलू ने उन्हें अपने साथियों संजय चौरसिया, अब्दुल रउफ व प्रमोद सिंह से मिलाया। फिर बबलू ने दोनों को बताया कि मेरे साथियों ने नदी में खुदाई के दौरान काफी मात्रा में सोना पाया है। जिसे काफी कम कीमत में आपको दे देंगे। बबलू के झांसे में आकर सुनील और उनका दोस्त विकास ढाई लाख रुपये लेकर सोना खरीदने नौतनवां थाना क्षेत्र के चण्डीथान आ गए। इसके बाद बबूल, संजय चौरसिया, रउफ व प्रमोद सिंह ने चण्डीथान के पूरब स्थित भट्ठे पर सुनील और उसके दोस्त से ढाई लाख रुपये व दो मोबाइल ले लिया।

साजिश के तहत रूपये लेते हुए ही गैंग के अन्य सदस्य अशरफ, हरिकेश्वर सिंह उर्फ मन्टू सिंह, श्रवण उपाध्याय उर्फ पप्पी मौके पर आ गये और पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि हम पुलिस वाले हैं। इस दौरान फर्जी पुलिस बनकर आये लोग अपने ही गिरोह के सदस्यों से मारपीट कर उन्हें पकड़ने का झूठा स्वांग रचने लगे। इसी बीच गिरोह के लोग अपने को छुड़ाकर खेतों की तरफ भाग गए। सुनील और उनके साथी विकास भी मौके से अपने घर गोरखपुर चले गए। घर जाने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि बबलू ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके रुपये को साजिश के तहत ठग लिया है। जिसके बाद पीड़ितों द्वारा स्थानीय थाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

Three Fraudsters Arrested Nautanwa

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 15/01/2023 को गिरोह के तीन सदस्यों बबलू पुत्र नथुनी सोनार निवासी धोववल मुसहरी थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार, संजय कुमार चौरसिया पुत्र मोलहु निवासी बकइनिया हरैया थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज व असरफ पुत्र अजीज निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार चल रहे अभियुक्त अब्दुल रउफ उर्फ नेहाल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां जनपद महराजगंज, प्रमोद सिंह पुत्र राम प्रता सिंह निवासी बकैनिया हरैया थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज, हरिकेश्वर सिंह उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं० 14 गौतम बुद्ध नगर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज व श्रवण उपाध्याय उर्फ पप्पी निवासी गुलरिहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज की तलाश जारी है।

जालसाजी करने वाले अभियुक्तों को रहा है पुराना आपराधिक रिकार्ड-

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार बबलू वर्मा व अशरफ के खिलाफ गोरखपुर (गीडा, सहजनवा, हरपुर बुदहट), महराजगंज (फरेंदा, नौतनवा, पुरन्दरपुर) व सिद्धार्थनगर (जोगिया उदयपुर) में धोखाधड़ी सहित छह-छह मुकदमें दर्ज हैं। अशरफ महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना का गैंगरस्टर भी है। संजय चौरसिया के खिलाफ महराजगंज के फरेंदा व नौतनवा थाने में 02 मामला दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि ठगी के गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Three Fraudsters Arrested Nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here