policeman suspended news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां

बीते 17 जुलाई को महराजगंज जनपद की नौतनवां पुलिस ने गोरखपुर की तरफ से आ रहे कार सवार 07 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें हथियागढ़ लक्ष्मीपुर निवासी आकाश पाठक, कोल्हुई निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर के पीपीगंज के थवइपार निवासी श्रवण सिंह, कोल्हुई निवासी अनूप कुमार वर्मा, नेपाल के भैरहवा के तिलोत्तमा निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता, नौतनवां के राहुलनगर वार्ड निवासी अमजद खान व सोनौली के घनश्यामनगर वार्ड निवासी नसरूल्लाह शामिल थे।

यह भी पढ़ें: सोने जैसे दिखने वाले शंख के साथ नौतनवां पुलिस ने 07 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तलाशी के दौरान सभी के पास से करीब 4 किलो वजनी धातु का एक शंख बरामद किया था। पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी लोगों का शांति भंग में चालान किया गया था। उक्त मामले को लेकर अब नौतनवां पुलिस फंसती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शंख बरामदगी के मामले को लेकर महराजगंज एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के पास एक शिकायत पहुंची। जिसमें आरोप लगाया गया कि शांति भंग की कार्रवाई के बाद नौतनवां थाने में तैनात आरक्षी कुलदीप यादव और योगेश्वर पांडेय द्वारा आरोपियों को छोड़ने के बदले में मोटी रकम की वसूली की गई।

policeman suspended news maharajganj

जिसके बाद एसपी ने शनिवार शाम को दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर मामले की जांच सीओ नौतनवां को सौंप दिया है। एसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नौतनवां पुलिस ने पहले शंख को स्वर्ण निर्मित बताया था। बाद में कहा गया कि यह अष्टधातु का बना है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक है।

अगले दिन मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। आनन फानन में नौतनवां पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शंख किस धातु का बना है। वहीं मामले के कुछ दिन बाद ही एसपी ने नौतनवां के तत्कालीन एसएचओ राजेश कुमार पांडेय से थानेदारी छीनकर उनका तबादला मीडिया सेल महराजगंज में कर दिया था।

policeman suspended news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here