Khatu Shyam news maharajganj

chauthastambhup.com

फाल्गुन की बयार और हवा में उड़ाते गुलाल के साथ सैकड़ों हाथों में खाटू श्याम नाम के झंडे लेकर जब भक्त निकले तो हर कोई देखता ही रह गया। ये नजारा बुधवार को नौतनवां नगर का था। जहां खाटू श्याम की झांकी जायसवाल मुहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर से गांधी चौक तक निकली। इस दौरान भक्तिभाव के उल्लास में डूबे भक्तों ने श्याम बाबा संग रास्ते भर होली खेली।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को महराजगंज लोकसभा संख्या 63 से 9वीं बार बनाया उम्मीदवार, सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

आज महराजगंज जनपद के नौतनवां नगर में स्थित श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर (त्रिदेव मंदिर) में खाटू श्याम बाबा का प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर जायसवाल मुहल्ला से पैदल निशान यात्रा लेकर श्री श्याम नाम का जाप करते हुए खाटू श्याम की मनमोहक झांकी निकाली। इस अवसर पर कई आकर्षक झांकियां सजाई गईं थीं। जब खाटू श्याम नगर भ्रमण पर निकले तो आस्था का सैलाब उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। भक्तिमय माहौल ने राहगीरों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहां से भी बाबा की सवारी गुजरी लोग छत या घरों की खिड़कियों से दर्शन को झांकते नजर आए।

Khatu Shyam news maharajganj

खाटू श्याम के प्रकट उत्सव पर भक्तों द्वारा निकाला गया जुलूस हनुमान चौक, पुराना नौतनवां, अटल चौराहा, अस्पताल चौराहा व गांधी चौक होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान नौतनवां थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, कस्बा चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, महिला आरक्षी रंजना चौहान, अनिल अग्रवाल, गौतम जोशी, गोल्डी चोखानी, गोपाल खेतान, कृष्ण खेतान, पवन बेरीवाल, दिनेश खेतान, अनिल तुलस्यान, सत्यनारायण अग्रवाल, शिव गोयल, इंदु गोयल, योगिता जोशी, किरण जोशी, पूनम जोशी, अनिता जोशी, श्वेता अग्रवाल, भावना मोदी, ज्योति चोखानी, रुचि पोद्दार, शिखा बेरीवाल सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे।

Khatu Shyam news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here