Pankaj Chaudhari news maharajganj: भाजपा ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को महराजगंज लोकसभा संख्या 63 से 9वीं बार बनाया उम्मीदवार, सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

0

Pankaj Chaudhari news maharajganj

chauthastambhup.com

आज 2 मार्च दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 195 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश में 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। जिनमें 09 केंद्रीय मंत्री हैं। साथ ही हारे हुए सीटों पर 04 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। जबकि पार्टी ने 47 पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है।

वीडियो भी देखें:

भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का भी नाम शामिल है। जिन्हें महराजगंज लोकसभा संख्या 63 से लगातार नौवीं बार प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं पंकज चौधरी को लगातार नौवीं बार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर नौतनवां नगरपालिका के भगत सिंह चौक पर सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखा फोड़कर जश्न मनाया गया।

Pankaj Chaudhari news maharajganj

इस दौरान बृजेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर जायसवाल, उमेश जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, रतन गुप्ता, रोहण शर्मा, रवि मोदनवाल, सुनील सभासद, बच्चू चौरसिया, रोहित वर्मा, धनंजय साहू, सोनू वर्मा, संजय गुप्ता सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

छह बार के सांसद हैं पंकज चौधरी:

मोदी केबिनेट में मंत्री पंकज चौधरी पूर्वांचल के महराजगंज लोकसभा सीट से 06 बार सांसद रह चुके हैं। राजनीति में शालीन छवि के लिए मशहूर पंकज चौधरी ने गोरखपुर नगर निगम में पार्षद से अपना सियासत का सफर वर्ष 1989 में शुरू किया था। वह उप महापौर रह चुके हैं। पंकज वर्ष 1991 में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति में सदस्य के रूप में शामिल हुए। वहीं से उनका सियासत में कद बढ़ना शुरू हुआ।

1991 में पहली बार सांसद चुने गए थे पंकज चौधरी:

10वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पंकज को महराजगंज संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया था। वह पहली बार में ही चुनाव जीत गए थे। जीत के साथ उन्होंने चुनावी जीत की हैट्रिक भी लगाई थी। बाद में 13वीं लोकसभा में चुनाव हार गए। हालांकि, चौदहवीं लोकसभा चुनाव में वह जनता का भरोसा जीतने में एक बार फिर से कामयाब हुए और सांसद चुन लिए गए।

यह भी पढ़ें: जिम्मेदारों की मिलीभगत से पट्टे की आड़ में रोहिन नदी की कोख उजाड़ रहे हैं खनन माफिया, नौतनवां विकासखंड के सोंनपीपरी (सिंहपुर) घाट पर लगा सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली का जमावड़ा

Pankaj Chaudhari news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here