chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 26/06/2021 दिन शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ एवं अवैध तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर-2 द्वारा ग्रामसभा आराजी महुअवा के टोला खरग बरवां में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिला एवं पुरुषों को मादक पदार्थ और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक किया गया।

जागरूकता गोष्ठी की अगुवाई कर रहे सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी सीमा चौकी चंडीथान के एसआई संदीप कुमार ने बताया कि, नशा एक बीमारी जैसी है। एक बार जो व्यक्ति इसकी गिरफ्त में आ जाता है। वह शायद ही कभी इस लत से बाहर निकल पाए। चूंकि यह सीमाई इलाका है। यहां आए दिन नशीली दवा सहित कई अवैध पदार्थों की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जाती हैं। इस लिए बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीणों से विशेष अपील है कि, वे अपने बच्चों का अधिक ध्यान रखें। नशाखोरी और अवैध तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों से खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचाए।

बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने कहा कि, नशा करने से गृहक्लेश बढ़ता है और यही एक दिन परिवार के बिखरने का भी कारण बन जाता है। अवैध तस्करी और नशा जैसी असामाजिक गतिविधियों में शामिल न होकर आप अपने परिवार और समाज को बचा सकते हैं। साथ ही मैं अपने गांव के लोगों को नशा और अवैध तस्करी जैसी कुरीतिओं से बचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

कार्यक्रम में श्रवण यादव, रमेश यादव, सचिदानंद यादव, विशाल यादव, सूरज यादव, महेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, हरिशचन्द धवल, जोगिंदर सहानी, बेचन प्रसाद, गांधी, रुक्मिणी, तारा, सुमित्रा, किरण, अमरावती, शुभावती, काजल, सुग्रीव मद्धेशिया, दिनेश, चंद्रकांत, भोलू, आशीष, विशेष, नीलेश, राजन, विक्रम, अनिरुद्ध, सहित कई ग्रामीण एवं सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी सीमा चौकी चंडीथान की तरफ से एएसआई सुभास चंद्र, कांस्टेबल पियल रॉय, कांस्टेबल ब्रज बहादुर और गोपाल शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here