Maharajganj priest massacre news

chauthastambhup.com । परसामलिक ।

आज दिनाँक 26/11/2021 दिन शुक्रवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने परसामलिक थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा को लाइन हाजिर करते हुए गोरखनाथ सरोज को परसामलिक का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं एसपी द्वारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के पीछे की वजह “18 नवंबर को महदेइया गांव के मंदिर में हुए दो पुजारियों की हत्या का खुलासा न कर पाना और परसामलिक पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाए गए एक युवक पर बर्बरता करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों द्वारा 24 नवंबर को नौतनवां-ठूठीबारी मार्ग जाम” करना बताया जा रहा है। इसके अलावा परिजनों ने व्यापक स्तर पर धन उगाही का आरोप भी लगाया था।

वीडियो भी देखें:-

दरअसल 18 नवंबर की रात को अज्ञात अपराधियों द्वारा परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदेइया स्थित “कारण माता मंदिर” के दो पुजारियों राम रतन मिश्र निवासी महदेइया व कलावती निवासी नेपाल की हाथी के मूर्ति से कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। अगले दिन घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार, डीआईजी गोरखपुर रेंज रविंद्र गौड़ व पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने उक्त हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया था। जिसके बाद 23 नवंबर की शाम को परसमालिक पुलिस महदेइया गांव के मुकेश प्रजापति और उसके चाचा इंद्रजीत को पूछताछ के लिए थाने ले आई थी। पुलिस ने कुछ देर बाद मुकेश प्रजापति को थाने में रोक कर उसके चाचा इंद्रजीत को घर भेज दिया था।

यह भी पढ़ें:-

● डीएम सत्येंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का लिया जायजा, पुलिस की मौजूदगी में समाधि बनाकर की गई पुजारी की अंतिम क्रिया, जानें क्या था पूरा मामला?

● सात वर्षीय बच्चे को जंगल में घसीट कर ले गया तेंदुआ, मौत से अड्डा बाजार के इलाकों में दहशत का माहौल

परिजनों का आरोप था कि पुजारियों के हत्या के संबंध में पूछताछ के नाम पर परसमालिक पुलिस ने मुकेश के साथ डंडे व बेल्ट से जमकर बर्बरता की। जिससे उसके कान और प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा। साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर पैसा मिल जाएगा तो तुम्हारे लड़के को छोड़ देंगे। बाद में पिटाई से मुकेश की हालत बिगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने उसी दिन करीब 11 बजे रात में घरवालों को फोन किया और उसे को घर ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। थाने पहुंचे परिजनों ने मुकेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन युवक को घर लेकर चले गए।

Maharajganj priest massacre news

अगले दिन यानी 24 नवंबर को आक्रोशित ग्रामीणों ने परसामलिक पुलिस पर युवक के साथ बर्बरता करने का आरोप लगाते हुए महदेइया तिराहे के पास घायल मुकेश को सड़क पर रखकर नौतनवां-ठूठीबारी मार्ग को जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान महिलाओं ने परसामलिक पुलिस के वाहन पर पथराव और पुलिसवालों को डंडा लेकर दौड़ाना शुरू कर दिया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट के साथ ही वाहनों के शीशे टूट गए। उग्र भीड़ के आगे परसामलिक पुलिस को उल्टे पांव मौके से भागना पड़ा था।

वहीं जाम के करीब एक घंटे बाद एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र नौतनवां व सोनौली थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। हालांकि बाद में मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एडीएम पंकज कुमार व एडीशनल एसपी निवेश कटियार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया। वहीं एएसपी ने कहा था कि पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj priest massacre news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here