Chandithan bolero accident news

chauthastambhup.com । चंडीथान ।

आज दिनाँक 28/11/2021 दिन रविवार को महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंडीथान चौराहे के पास साइड लेने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो और अज्ञात बस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरकर दोबारा से खड़ी हो गई। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस हादसे में किसी को भी खरोच तक नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:-

● ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन का नतीजा आया सामने, एसपी ने परसामलिक थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, जानें पुजारियों की हत्या और युवक के साथ बर्बरता का क्या है संबंध?

● ओवरटेक के चक्कर में पिकअप के सामने आया मोटसाइकिल सवार, दर्दनाक हादसे में दो की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, आज सुबह करीब 08:10 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो नौतनवां से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। बोलेरो अभी चंडीथान चौराहे से लगभग 300 मीटर दूर दक्षिण पहुंची थी कि ओवरटेक कर साइड लेने के चक्कर में नौतनवां से गोरखपुर की तरफ जा रही एक अज्ञात प्राइवेट बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो फिल्मी स्टाइल से हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरकर दोबारा सड़क किनारे जाकर खड़ी हो गई।

Chandithan bolero accident news

इस घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक चालक मौके से बस लेकर फरार हो चुका था। लोगों के अनुसार बोलेरो में कुल चार लोग सवार थे। जो परसमालिक थाना क्षेत्र के ग्राम बिषखोप के बताए जा रहे हैं। सभी सऊदी अरब से आ रहे एक व्यक्ति को रिसीव करने घर से गोरखपुर जा रहे थे। बोलेरो चालक का नाम व पता साबिर अली निवासी बिषखोप है।

हालांकि इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में किसी को भी खरोंच तक नहीं आई है। बोलेरो का नंबर UP-56-AD-3620 है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची सम्पतिहा चौकी की पुलिस ने बोलेरो में सवार लोगों से हादसे के बारे में जानकारी प्राप्त की है। लेकिन उक्त मामले में बोलेरो के मालिक रफीक निवासी बिषखोप की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Chandithan bolero accident news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here