muharram procession news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी मुस्लिमों के त्यौहार मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस और मेले के आयोजन पर रोक लगाई थी। नियम का पालन कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। लेकिन सख्त आदेश के बावजूद उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग ताजिया लेकर सड़क पर उतर गए। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:-

● नेपाली फेयर एंड लवली के साथ महिला गिरफ्तार, तस्करी कर गोरखपुर में बेचने की थी तैयारी

● कलश यात्रा में उमड़ा भारी जन-सैलाब, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस रही मुस्तैद

सड़क पर उतरे लोगों ने नगर में जुलूस और मजलिस इकट्ठा करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची नौतनवां पुलिस ने सरकार के गाइडलाइन का हवाला देते हुए जुलूस में ताजिया ले जा रहे लोगों को बीच रास्ते में ही रोक लिया। रोके जाने से भड़के मुस्लिम सम्प्रदाय के कुछ लोग सरकार के रवैये से नाराज होकर पुलिस से उलझने लगे। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह से उग्र लोगों को शांत कराया। बाद में पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए एक-एक कर ताजिया को कर्बला ले जाकर दफन करने की इजाजत दी।

muharram procession news maharajganj

नौतनवां क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि, कल शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने नगर के जयहिंद चौराहे से ताजिया और मजलिस इकट्ठा करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को ऐसा करने से मना किया तो वे भड़क गए। लेकिन पुलिस ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए सभी को शांत करा दिया और कोरोना नियमों का पालन कराते हुए ताजिया को दफन कराने में जुट गई। मुहर्रम को देखते हुए तहसील क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

muharram procession news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here