chauthastambhup.com । महराजगंज ।

ये बातें जगजाहिर हैं कि, किसी भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। लगभग सभी पार्टियों द्वारा खरीद-फरोख्त की तगड़ी राजनीति की जाती है। खासकर इसमें सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों की भूमिका अहम होती है। अभी पिछले दिनों हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में ही जनपद के लगभग सभी जिला पंचायत सदस्यों का फोन ‘नॉट रिचबल’ आ रहा था। घर जानें पर जवाब था कि, किसी काम से बाहर गए हुए हैं। कुछ दिनों में वापस आ जाएंगे।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव खत्म होते ही सभी जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में नजर आने लगे हैं। लोग करीब डेढ़ महीनों से अपने-अपने घरों से गायब थे। यही हाल ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का भी है। मतदान के कुछ दिनों पहले से ही तमाम बीडीसी अपने घरों से गायब हो गए हैं। अगर गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पर भरोसा किया जाए तो ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिलने वाला इनाम भी आसमान छू रहा है। इस बार का रेट लगभग 100000 रुपये से 150000 रुपये के बीच तय किया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने के बाद पार्टियों की नजर अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव पर टिकी हैं। इसी के मद्देनजर महराजगंज जनपद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में राजनीतिक दल सहित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजने में लगे हुए हैं। कोई अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दूसरे जिले, कोई दूसरे राज्य तो कोई नेपाल भेज रहा है।

इसी बीच 58 सेकेंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सत्तारूढ़ दल बीजेपी के महराजगंज जनपद से सदर विधायक जयमंगल कनौजिया के साथ मिठौरा ब्लॉक के कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्य नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि, महराजगंज पहुंचने पर बाकी जो कमी है उसे पूरा कर दूंगा। ठीक है ना, और आप लोग निश्चिंत रहें। जो मैंने कहा है, वह पूरा करूंगा। मेरी जिम्मेदारी है, कहीं से जबान नहीं कटेगा। राम राम, आराम से रहिए।

वीडियो के अगले हिस्से में विधायक मिठौरा ब्लॉक के संभावित भाजपा उम्मीदवार रामहरख का नाम लेते हुए कह रहे हैं कि, वही चुनाव जीत रहे हैं। आप सब के सुरक्षा, काम क जिम्मेदारी हमार बा। कौनो शक नाहीं बा न, रामहरख जिंदाबाद। यह कहते ही विधायक के करीब खड़े लोग जिन्दाबाद के नारे लगाने लगते हैं।

इसके साथ-साथ जनपद से संबंधित एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले लोग महराजगंज जनपद से चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। वीडियो में कुछ लोग हाथ में नोट के साथ भोजपुरी गानों पर जमकर नाच-गाना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो जिले से बाहर के किसी स्थान या फिर दूसरे प्रदेश का बताया जा रहा है।

दरअसल बीते दिनों नौतनवां तहसील क्षेत्र में एक बीडीसी के अपहरण के आरोप का मामला भी सामने आ चुका है। जिसे लेकर दो प्रमुख पार्टियों के विधानसभा नेता नौतनवां थाने में आमने-सामने हो गए थे। बाद में क्षेत्र पंचायत सदस्य की पत्नी के थाने में लिखित बयान देने के बाद मामला शांत हुआ था।

बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसी दिन 3 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगले दिन 10 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक ब्लॉक प्रमुख चुनने के लिए मतदान शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here