MP Jaiprakash Nishad news

chauthastambhup.com । गोरखपुर ।

वैसे तो गोरखपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहा जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां से भारतीय जनता पार्टी के लिए अशुभ समाचार आने लगे हैं। एक तरफ जहां भाजपा के सांसद व विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के भारी  आक्रोश व मुर्दाबाद के नारों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कुछ भाजपाई नेताओं के अपने ही रिश्तेदार बीजेपी के लिए अगले विधानसभा चुनाव में विलेन का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

● बीजेपी के पदाधिकारियों ने की बैठक, आगामी चुनावों को लेकर बनी रणनीति

● प्रबुद्ध सम्मेलन में लंबी-लंबी डींगें हांकने वाली भाजपा विधायक के लापता होने का चस्पा पोस्टर, लिखा- हम सब को डूबता छोड़ गईं संगीता यादव

आपने ‘चिराग तले अंधेरा’ नामक कहावत तो सुनी ही होगी। इसी कहावत को भाजपा के एक बड़े नेता के सगे भाई चरितार्थ करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह कारनामा भाजपा के पूर्व नौतनवां विधानसभा प्रभारी व गोरखपुर से राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद के छोटे भाई जितेंद्र निषाद ने किया है। उन्होंने कल मंगलवार को समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है।

MP Jaiprakash Nishad news

बता दें कि, 14 सितंबर को समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जय प्रकाश निषाद के छोटे भाई जितेंद्र निषाद सहित गोरखपुर बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त मंत्री अधिवक्ता सुशील चंद्र साहनी, महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा से पूर्व बसपा प्रत्याशी बेचन निषाद, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, अपना दल यस के जितेंद्र सिंह कटियार, गोंडा से बसपा के अब्दुल कलाम ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की है।

वहीं सपा की सदस्यता ग्रहण करने पर समाजवादी पार्टी गोरखपुर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

MP Jaiprakash Nishad news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here