Fake pistol news farenda

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

वर्तमान के डिजिटल जमाने में लोग खुद को प्रसिद्ध करने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाने में लगे हुए हैं। ऐसा हो भी क्यों न? आजकल अनेकों प्रकार के डिजिटल प्लेटफार्म जो आ चुके हैं हमारे बीच। चाहे आम हो या खास, सभी पर सोशल मीडिया का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई वीडियो बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहता है। लेकिन कभी-कभी यही शौक पुलिसिया कार्रवाई का सबब भी बन जाता है।

यह भी पढ़ें:-

● दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

● दस हजार रुपये और दस शीशी शराब न देने पर मिली जान से मारने की धमकी, बृजमनगंज पुलिस ने सिरफिरे को किया गिरफ्तार

हाल ही में ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया था। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने “पांच-पांच साल के लाउंडे कट्टा चलाते हैं” पर लिपसिंग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया था। जो वायरल हो गया। उस वीडियो में महिला सिपाही रिवाल्वर के साथ नजर आ रही थी। बाद में उन्हें एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था। हालांकि इस वायरल वीडियो से महिला सिपाही को देश में खूब प्रसिद्धि मिली। खबरों के मुताबिक प्रियंका मिश्रा पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अब एक्टिंग ज्वाइन करने वाली हैं।

Fake pistol news farenda

लेकिन कभी-कभी ऐसे वायरल वीडियो लोगों के लिए काफी महंगे साबित होते हैं। ऐसा ही एक मामला कल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। जहां एक 14 बर्षीय नाबालिग लड़के ने अपना शौक पूरा करने के लिए नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लेकिन नाबालिग को नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करना भारी पड़ गया।

वीडियो देखने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में नकली पिस्टल को बरामद कर लिया। वहीं फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि, वीडियो देखने के बाद बृजमनगंज पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और गांव में जाकर नकली पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही वीडियो की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Fake pistol news farenda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here