pankaj chaudhary news maharajganj
chauthastambhup.com । महराजगंज ।
आज दिनाँक 18/08/2021 दिन बुधवार को हाल ही में भारत सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनाये गए महराजगंज सांसद पंकज चौधरी का आगमन लगभग 2 बजे के करीब होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए फरेंदा से लेकर नौतनवां तक का मेन रोड नेताओं के पोस्टर-बैनर से पट चुका है। वित्त राज्यमंत्री के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पंडाल लागये गए हैं। साथ ही धीरे-धीरे भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी है। नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुड़िला चौराहे पर भी पंकज चौधरी के कुछ समय तक रुकने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें:-
● ग्रामसभा आराजी महुअवा में लगा कोविड टीकाकरण कैम्प, 150 ग्रामीणों ने कराया वैक्सिनेशन
● मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनें कुर्मी नेता पंकज चौधरी का क्या है राजनीतिक इतिहास?
आपको बता दें कि महराजगंज सांसद पंकज चौधरी के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से वित्त राज्यमंत्री का जनपद में पहली बार आगमन हो रहा है। उनके महराजगंज में प्रथम आगमन के कार्यक्रम को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत वित्त राज्यमंत्री ने 16 अगस्त 2021 को सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से चलकर लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या होते हुए बस्ती में रात्रि विश्राम किया। 17 अगस्त को बस्ती से चलकर सिद्धार्थनगर में रुके।
पुनः 18 अगस्त को सिद्धार्थनगर से चलकर महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा, नौतनवा विधानसभा, सिसवा विधानसभा होते हुए शाम 4 बजे महराजगंज सदर विधानसभा पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं नौतनवां विधानसभा की बात करें तो यहां पर नगर से लेकर गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले सभी चौराहों को भाजपा के झंडे और गुब्बारों से सजाया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से नौतनवां पुलिस द्वारा नगर के मुख्य सड़क पर अनावश्यक रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है। साथ ही नौतनवां एसएचओ राजेश कुमार पांडेय लगातार गस्त कर रहे हैं। नौतनवां विधानसभा के कई भाजपा नेता सुबह से ही वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। किसी-किसी चौराहे पर सांसद के पहली बार जनपद आगमन पर बकायदा साउंड और डीजे का भी प्रबंध किया गया है।
pankaj chaudhary news maharajganj