maharajganj Samajwadi yuvajan news समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने की बैठक

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनांक 16/07/2021 दिन शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में नौतनवां कस्बे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी युवजन सभा के उत्तर प्रदेश सचिव बालेंदु यादव शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की समीक्षा और उसका विस्तार करना है।

कार्यक्रम में बालेंदु यादव ने कहा कि, इस बैठक का मकसद महराजगंज जिले में समाजवादी युवजन सभा का विस्तार और सभा के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करना है। यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी युवजन सभा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर से राज्य का सीएम बनाने का संकल्प लिया गया है।

maharajganj Samajwadi yuvajan news

समाजवादी युवजन सभा के नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि, जिस तरह से बीते पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किया गया है। वह महिला सशक्तिकरण को लेकर योगी और मोदी सरकार की दोहरी मानसिकता की पोल खोलता है। इस सरकार में डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।

प्रदेश का युवा बेरोजगार घूम रहा है। लेकिन योगी सरकार कहती है कि उन्होंने प्रदेश में 4 लाख युवाओं को नौकरी दी है। जब जमीनी धरातल पर यह कहीं नजर नहीं आता है। साथ ही घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। इस महंगाई के खिलाफ जनता अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

maharajganj Samajwadi yuvajan news
इस दौरान बबलू यादव, प्रेम मोहन पाण्डेय, असफाक अहमद, संजय यादव, आलोक यादव, विजय यादव, पुरुषोत्तम यादव, सुनील कुमार, आरिफ खान, प्रमोद पासवान, मकसूद खान, सोनू पासवान, हुसैन खान, अब्दुल कादिर सहित बड़ी संख्या में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:-

सपाइयों ने पंचायत चुनाव में हुए धांधली और गुंडागर्दी के विरोध

पेट की आग कोरोना से बड़ी है साहब, सैकड़ों नेपाली मजदूर भारत लौटने को तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here