silver recovered news sonauli

chauthastambhup.com । सोनौली ।

दिनाँक 21/10/2021 दिन गुरुवार को महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा एक महिला को भारी मात्रा में चांदी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने अग्रिम कार्रवाई के लिए बरामद सामग्री को कस्टम विभाग नौतनवां को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:-

● सोनौली पुलिस ने करीब 36 किलोग्राम विस्फोटक के साथ भगवानपुर निवासी को किया गिरफ्तार

● नौतनवां पुलिस ने महुलैना निवासी एक अभियुक्त को 36 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम एक महिला भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से होते हुए नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध लगने पर एसएसबी के जवानों ने महिला को रोक कर जांच शुरू कर दिया। तलाशी में महिला के पास से विभिन्न प्रकार के चांदी के करीब 13 किलो 22 ग्राम बर्तन बरामद हुए। जिसके बाद एसएसबी ने महिला को हिरासत में ले लिया।

silver recovered news sonauli

पूछताछ में महिला ने अपना नाम और पता शारदा, उम्र 42 वर्ष व निवासी कोलकाता बताया है। गिरफ्तार महिला ने कहा कि चांदी के सभी सामान वह निजी प्रयोग के लिए घर लेकर जा रही थी। वहीं उक्त मामले में सहायक सेनानायक संजय प्रसाद ने बताया कि महिला के पास से 13 किलो 22 ग्राम चाँदी के बिस्कुट, सिक्के और अन्य सामान बरामद किए गए है। कस्टम ड्यूटी के लिए समान को नौतनवा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

silver recovered news sonauli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here