Dragon snake news parsamalik

chauthastambhup.com । परसामलिक ।

दिनाँक 09/11/2021 दिन मंगलवार को परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम विषखोप के एक मकान में अजगर मिलने से घरवालों में हड़कंप मच गया। घरवालों के शोर करने पर अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने किसी तरह से अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:-

● खरग बरवां गांव में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, सांप का रेस्क्यू देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

● नाती के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए बुजुर्ग ने लगाई एसपी से गुहार, आरोपी देते हैं परिवार और गवाहों को जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब 9 बजे रात में विषखोप निवासी शंकर चौधरी के परिजनों को घर में कुछ हलचल महसूस हुआ। जब लाइट जलाकर देखा तो कमरे में लगभग 10 फुट लंबा अजगर बैठा था। जिसे देखकर घरवाले शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों में अजगर को देखने की होड़ मच गई। गांव में अजगर निकलने की सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी।

Dragon snake news parsamalik

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन दरोगा जितेंद्र कुमार गौड़ एवं वाचर मुख्तार ने किसी तरह से अजगर को एक बोरी में भरकर घर से बाहर निकालने के बाद जंगल के बघेला नदी में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, अजगर खेतों के रास्ते होते हुए गांव में घुसा और फिर शंकर चौधरी के घर में जाकर बैठ गया।

Dragon snake news parsamalik

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here