Block pramukh shapath grahan: 20 जुलाई को महराजगंज के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का होगा शपथ ग्रहण

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज यानी 20 जुलाई दिन मंगलवार को महराजगंज जनपद के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष और बीडीसी शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किये जायेंगे। जिला प्रशासन के नियुक्ति पर जिला स्तरीय अधिकारी या फिर उपजिलाधिकारी ब्लॉक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बाद में ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

हालांकि अभी तक क्षेत्र पंचायतों के गठन के बारे में कोई सूचना नहीं है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर नौतनवां विकासखण्ड मुख्यालय पर आज से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्योंकि ब्लॉक सभागार में बीजेपी समर्थित ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के साथ 116 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लिहाजा पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त की संभावना है।

Block pramukh shapath grahan

जिला प्रशासन का कहना है कि, सभी विकासखंड मुख्यालयों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान सभी को मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों और समारोह में शामिल लोगों के कुर्सियों के बीच एक नियत दूरी रखी जाएगी। सभी सदस्यों को मंगलवार सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच शपथ दिलाई जा सकती है। साथ ही क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक भी इसी दिन ही संपन्न की जाएगी।

दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के 476 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पदों पर मतदान किया गया था। जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बता दें कि, प्रदेश के 825 विकासखंडों में से 349 पदों पर पहले ही ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने जा चुके थे। वहीं महराजगंज जनपद में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद की कुल 12 सीटें थी। जिनमें से 5 सीटों पर पहले ही निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जा चुके थे। बाकी बची 7 सीटों पर चुनाव कराए गए थे। जिसमें 5 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा रहा था।

Block pramukh shapath grahan: 20 जुलाई को महराजगंज के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का होगा शपथ ग्रहण

यह भी पढ़ें:-

● चुनाव आते ही अपने घरों से क्यों गायब हो जाते हैं जनता के चुने प्रतिनिधि

● महराजगंज में हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा, समाजवादी पार्टी को फिर हाथ लगी निराशा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here