Bakrid news up today: बकरीद के त्योहार को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, देखें किन चीजों पर रहेगी पूर्णतया रोक

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

देश में 21/07/2021 दिन बुधवार को मुस्लिमों के बड़े त्योहारों में से एक बकरीद पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। चूंकि वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बकरीद को लेकर एक गाइडलाइंस जारी की गई है। ये दिशा-निर्देश निम्नलिखित हैं।

● गोवंश, ऊंट अथवा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर पूर्णतया रोक रहेगी।

● एक समय पर किसी भी जगह पचास से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे।

● सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी देने पर रोक रहेगी।

● चिन्हित और निजी स्थानों पर ही कुर्बानी देने का आदेश है।

बता दें कि, सावन माह और बकरीद त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस द्वारा पहले से ही मुस्लिम और हिन्दू धर्मगुरुओं के अलावा इलाके के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। इन बैठकों में एसडीएम, सीओ, एसएचओ और एसओ स्तर के अधिकारी लगातार शामिल होकर लोगों से शासन द्वारा दी गई गाईडलाइन का पालन करने एवं त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील कर रहे हैं।

Bakrid news up today

बात करें महराजगंज जनपद की तो यहां पर भी पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर सभी तहसीलों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सकुशल त्योहार को मानने के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है। आज दिनाँक 19/07/2021 दिन सोमवार को नौतनवां उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्या और क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने सोनौली और बरगदवा थाने में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की।

वहीं फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे और उपजिलाधिकारी की अगुवाई में थाना कोल्हुई में पीस कमेटी की मीटिंग ली गई। जिसमें लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने की अपील की गई। साथ ही निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक की। जहां अराजक तत्वों के उकसावे से बचने के लिए सहयोग का अनुरोध किया गया। त्योहारों के मद्देनजर सदर कोतवाली पुलिस द्वारा भी कई पीस कमेटियों की बैठक ली गई।

Bakrid news up today: बकरीद के त्योहार को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, देखें किन चीजों पर रहेगी पूर्णतया रोक

यह भी पढ़ें:-

● उत्तर प्रदेश के 09 जिलों को मिलेगी नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, इन जिलों में सिद्धार्थनगर और देवरिया का नाम भी है शामिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा लोकार्पण

● अब यूपी के अपराधियों की नेपाल में भी खैर नहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस नेपाल पुलिस से शेयर करेगी इनामी बदमाशों की तस्वीर, प्रदेश के सीमा से लगने वाले सभी नेपाली थानों में चस्पा होगी फ़ोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here