chauthastambhup.com । महराजगंज ।

अपने बड़-बोलेपन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी को राजनैतिक आतंकवादी करार दिया है। जिसको लेकर राजनीतिक बखेड़ा शुरू हो गया है।

बीते मंगलवार को एक सड़क निर्माण के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी राजनैतिक आतंकवादी का रूप धारण कर रहे हैं। उनकी मंशा समाज को उग्र कर उसे तोड़ने की है। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी को देश की धर्म-निरपेक्षता पर तभी तक भरोसा है जब तक कि भारत में हिन्दू समाज बहुसंख्यक है।

बीजेपी विधायक द्वारा विवादित बयान देने के बाद एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि, सुरेन्द्र सिंह का बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में राजनैतिक आतंकवाद जैसे शब्द का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि, यह सर्व-विदित है कि बीजेपी खुद समाज को भड़काने एवं नफरत फैलाने की राजनीति करती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here