मनोरंजन डेस्क।।
मुंबई: आउटसोर्स नामक हॉलीवुड फिल्म में अभिनय कर वाहवाही बटोरने वाले बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आसिफ बसरा ने 53 वर्ष उम्र में गुरुवार को आत्महत्या कर ली। उनका शव हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास कुत्ते के पट्टे से लटकता हुआ पाया गया। एक्टर ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

खबरों की मानें तो, आसिफ कुछ वर्षों से मैक्लोडगंज में स्थित एक मकान में किराए पर रहते थे। उनके साथ में एक विदेशी महिला मित्र भी रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन शुरुआती जांच-पड़ताल में अभिनेता के डिप्रेशन में होने की खबरें निकल कर सामने आ रही हैं।
