अंतरराष्ट्रीय डेस्क।।

वाशिंगटन: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में प्रेसिडेंट इलेक्शन में पड़े वोटों की गिनती दोबारा की जाएगी। राज्य में चल रही वोटों की गिनती में जो बाइडन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प से लगभग 14 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

Counting of votes will take place again in Georgia, decision taken after Trump charges #CSUP_NEWS_
Counting of votes will take place again in Georgia

बात दें कि ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में हार नहीं मानते हुए चुनाव में धांधली और फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। जॉर्जिया के अंतर राज्य संबंध मामलों के रिपब्लिकन मंत्री ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर ने कहा कि, वोटों का अंतर कम होने के कारण राज्य की सभी 159 कांउटियों के मत-पत्रों को एक-एक कर हाथ से गिना जाएगा।

ब्रैड ने अटलांटा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “दोनों प्रत्यशियों के मतों में अंतर बहुत कम होने के कारण यह जरूरी हो गया था कि प्रत्येक कांउटी में वोटों को फिर से हाथ से गिना जाए।” उन्होंने बताया कि, दोबारा वोटों की गिनती का फैसला राज्य के नतीजे का राष्ट्रीय स्तर पर महत्व को देखते हुए किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here