भारत डेस्क।।
C S UP NEWS संवाददाता, महराजगंज।।
04/02/2021 दिन गुरुवार को “चौरी-चौरा संग्राम” के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इस क्रांति के वीर सपूतों की शौर्य गाथा को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में “चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रैली निकालते हुए चौरी-चौरा कांड से संबंधित कई झांकियों का आयोजन किया। साथ ही इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया।

गुरुवार को नौतनवां नगर में भी “चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रमोद कुमार व चेयरमैन गुड्डू खान की अगुवाई में नौतनवां इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मन्दिर, राजकीय कन्या इंटर कालेज, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल के बच्चों, गोरखा समाज एवं पूर्व सैनिकों द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली गांधी चौक से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए छपवां स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ।
