Bharat band farmer news

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर 2021 को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया था। जो आज सुबह 06 बजे से शुरू होकर शाम 04 बजे खत्म हो गया। भारत बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिला। देश के हर हिस्से में सड़कें व दुकानें बंद नजर आईं। वहीं प्रदेशों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का हुजूम नजर आया। साथ ही वहां के निवासियों का भी किसान संगठनों को भरपूर समर्थन मिला।

यह भी पढ़ें:-

● अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जानें पर गाड़ियों के दोबारा रजिस्ट्रेशन का झंझट खत्म, देश में जल्द आ रहा है BH नाम से एक खास सीरीज का नंबर प्लेट

● किसानों ने शुरू की भूख हड़ताल, कृषि बिल के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे किसान दिल्ली और गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत किसान आंदोलन को फिर से तेज करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें निर्णय लिया गया कि आज यानी 27 सितंबर को एक दिन के लिए ‘भारत बंद’ किया जाएगा। किसान संगठनों का कहना है कि यह बंद किसान विरोधी कानून, एसएसपी की कानूनी गांरटी और श्रम कानूनों के खात्मे के विरोध में किया गया था।

Bharat band farmer news

बता दें कि देश के तमाम राजनीतिक दलों ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। भारत बंद का समर्थन करने वाली पार्टियों में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शामिल हैं। प्रदर्शन की वजह से देश की तमाम सड़कें और बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। हालांकि भारत बंद के आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग के कारण उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वाली सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति भी देखने को मिली। लेकिन किसानों की सूझबूझ से लोगों को अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। बड़े पैमाने पर भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास इलाकों में पुलिस अलर्ट पर रही।

वहीं उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की बात करें तो यहां पर भी किसानों के भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। लोकल दोपहिया व चारपहिया वाहनों को छोड़ दिया जाए तो गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बाहर से आने वाले इक्का-दुक्का मालवाहक वाहन ही नजर आए। जिससे सड़कों पर आवागमन कम देखने को मिला। जनपद में कई स्थानों पर किसान संगठनों से जुड़े लोग कृषि कानून बिल का विरोध करते हुए भी नजर आए।

Bharat band farmer news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here