bdo assault news deoria

chauthastambhup.com । देवरिया ।

कल शनिवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्थित गौरी बाजार ब्लॉक के सभागार में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित मेले में राज्यमंत्री पुत्र व ब्लॉक प्रमुख पति अपने समर्थकों संग बीडीओ से मारपीट करने लगा। बताया जा रहा है कि, ब्लॉक प्रमुख पति मेले में लागये गए पोस्टर में अपनी पत्नी का तश्वीर न लगने पर आगबबूला हो गया था। इस घटना में प्रभारी खंड विकास अधिकारी के ऊपर कुर्सियों को फेकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-

● अब यूपी के अपराधियों की नेपाल में भी खैर नहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस नेपाल पुलिस से शेयर करेगी इनामी बदमाशों की तस्वीर

● संदिग्ध परिस्थितियों में नदी किनारे मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, लड़की की मां ने लगाया शादी के लिए अपहरण का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, गौरी बाजार विकास खंड कार्यालय परिसर में गरीब कल्याण दिवस पर एक मेले का आयोजन किया गया था। वहां पर जो बैनर लगाए गए थे उसमें सदर विधायक डॉ० सत्यप्रकाश त्रिपाठी की तो फोटो थी, लेकिन ब्लाक प्रमुख अनीता निषाद की तश्वीर नहीं लगी थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद का पुत्र व ब्लॉक प्रमुख अनीता निषाद का पति विश्व विजय निषाद अपने समर्थकों के साथ विकास खंड कार्यालय पहुंचा।

bdo assault news deoria

पोस्टर में अपनी प्रमुख पत्नी का फ़ोटो न होने पर विश्व विजय भड़क गया और इसी बात को लेकर बीडीओ से कहासुनी शुरू हो गई। गहमागहमी के बीच उसके समर्थकों ने कुर्सियां उछालते हुए परियोजना निदेशक व प्रभारी खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वहीं परियोजना निदेशक व प्रभारी खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय की तहरीर पर गौरी बाजार पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें राज्यमंत्री के पुत्र और ब्लॉक प्रमुख पति विश्व विजय निषाद समेत 10 लोगों पर नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, डकैती, 7 CLA, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

bdo assault news deoria

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here