भारत डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, महराजगंज।।

04/02/2021 दिन गुरुवार को “चौरी-चौरा संग्राम” के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इस क्रांति के वीर सपूतों की शौर्य गाथा को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में “चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रैली निकालते हुए चौरी-चौरा कांड से संबंधित कई झांकियों का आयोजन किया। साथ ही इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया।

Chauri-Chaura Centenary Festival celebrated with pomp, bowing to the martyrs by lighting the immortal flame on the martyr's memorial_
Chauri-Chaura Centenary Festival celebrated with pomp

गुरुवार को नौतनवां नगर में भी “चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रमोद कुमार व चेयरमैन गुड्डू खान की अगुवाई में नौतनवां इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मन्दिर, राजकीय कन्या इंटर कालेज, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल के बच्चों, गोरखा समाज एवं पूर्व सैनिकों द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली गांधी चौक से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए छपवां स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ।

Chauri-Chaura Centenary Festival celebrated with pomp, bowing to the martyrs by lighting the immortal flame on the martyr's memorial__
bowing to the martyrs by lighting the immortal flame on the martyr’s memorial

शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी, चेयरमैन, तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी ने शहीदों की प्रतिमा पर मालार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान छात्रों द्वारा देशभक्ति के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा देश के लिए शहीद होने वाले नगर के लाल शहीद पूरन बहादुर थापा की माता सुमित्रा देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में तहसीलदार अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी वीरेंदर कुमार राव, समीर त्रिपाठी, प्रिंसिपल जगदीश यादव, टीचर आशुतोष सिंह, शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, भानू कुमार, प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड, डमर बहादुर गुरुंग, तूल बहादुर थापा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here