chauthastambhup.com । महराजगंज ।

बीते गुरुवार देर रात जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल स्टाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से घरवालों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नं०-2 शिवनगर निवासी सत्येन्द्र कन्नौजिया की पत्नी की सांस लेने में दिक्कत के बाद अचानक तबियत खराब हो गई। जिन्हें रात 8 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतिका के पति सत्येन्द्र का आरोप है कि, स्टाप द्वारा ड्रिप लगाया था लेकिन वह चालू नहीं था। साथ ही डॉक्टर रमन और आशीष इलाज के लिए 5 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। हंगामा करने के बाद एक वार्ड ब्वाय आया और पत्नी को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद मेरी पत्नी की मौत हो गई।

इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि, महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। हॉस्पिटल द्वारा तुरंत उसका इलाज शुरू किया गया। साथ ही महिला के परिजनों को बताया गया कि दवा रिस्पांस नहीं कर रही है। बाद में महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां एम्बुलेंस में चढ़ाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष सिंह ने बताया कि, गुरुवार देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह से शांत कराया। रात 11 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here