chauthastambhup.com । महराजगंज ।

महराजगंज जिला प्रशासन द्वारा 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। अभी तक जिले को 6600 कोरोना के टीके मिल चुके हैं। इस काम के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। एक टीम लोगों को वैक्सीन लगाएगी तो दूसरी कोविड टेस्ट करेगी। इसकी निगरानी के लिए तहसील और ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों को तैनात किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में 5 दिनों तक लगातार 1200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर, फरेंदा, निचलौल और परतावल में किया जाएगा। इसके अलावा इन्हीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 1 से 5 जून तक लगभग 130 गांवों में कोरोना कैंम्प भी लगाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारियों को सौंपी गई है।

बता दें कि रतनपुर ब्लॉक के 7 गांवों में कोविड वैक्सिनेशन और कोरोना टेस्ट किया जाएगा। साथ ही लक्ष्मीपुर में 8, बृजमनगंज में 6, धानी में 6, फरेंदा में 6, निचलौल में 6, सिसवां में 6, पनियरा में 5, घुघली में 6, परतावल में 7, मिठौरा में 6 और सदर के 7 गांवों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।

जिले के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आईए अंसारी ने कहा कि, ” गांवों को चिन्हित कर कैंप लगाने के कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। इस कार्य में सीएचसी अधीक्षक, चिकित्सक और लैब टेक्निनिशियन को लगाया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here