chauthastambhup.com । महराजगंज ।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार और रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अमित गौतम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। इसके तहत तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों और कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने वालों के लिए उपजिलाधिकारी नौतनवां (9454416302) और सीएससी प्रभारी रतनपुर (8127440588) का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिस पर फोन या व्हाट्सएप कर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित अपनी परेशानी को बताकर जानकारी या सलाह ले सकता है।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, इस पहल के तहत कोरोना संक्रमितों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। पहले वे मरीज जिन्हें खांसी, बुखार और सर्दी से संबंधित कोई परेशानी नहीं है लेकिन फिर भी वे कोरोना पॉजिटिव हैं। दूसरे जिन्हें सर्दी और जुकाम है लेकिन सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। तीसरे वे जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

इस पहल में तीसरी श्रेणी के मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें संक्रमितों से फोन पर बात करना, दवा उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखना है। साथ ही पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें ऑक्सीजन और जिला अस्पताल में एडमिट होने की आवश्यकता न पड़े।

सीएससी प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि, यह पूरे पांच दिन का कार्यक्रम है। जिसमें 235 सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस टीम में आशा और एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। जो गांव-गांव में जाकर कोरोना के लक्षण दिखने वालों की जांच कर लोगों को जागरूक करेंगी। लक्षण दिखने पर संक्रमित को उपरोक्त सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराएंगी। टीम द्वारा विशेष सावधानी बरतते हुए संक्रमित या किसी के घर में प्रवेश नहीं करना है और ना ही किसी प्रकार का जलपान करना है।

रतनपुर सीएससी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए दवाइयों का एक टूल किट भी तैयार किया गया है। जिसमें 9 प्रकार की दवाएं शामिल हैं। इसमें अजित्रोमायसीन 500 mg, डॉक्सी क्लीन 100 एमजी, पीसीएम 500 एमजी, बी कंपलेक्स, जिंक 20mg, आई वर मैटिंन 6mg, ओमेप्राजोल 20mg, विटामिन सी, सीपीएम 4 एमजी शामिल हैं। यह सभी दवाइयां सीएससी से मुफ्त में दी जाती हैं। अगर हम इन्हीं दवाइयों को बाजार से खरीदते हैं तो बहुत अधिक मूल्य चुकाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here