chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज दिनाँक 03/07/2021 दिन शनिवार को प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की जाएगी। जिसमें अधिकतर सीटों पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला होना तय है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान 11 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगा। तीन बजे के बाद तत्काल मतगणना शुरू हो जाएगी। जिसका परिणाम रात तक घोषित कर दिया जाएगा।

बता दें कि बीते मंगलवार को प्रदेश के 75 जिलों में से 22 में पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किये जा चुके हैं। जिसमें सर्वाधिक 21 भारतीय जनता पार्टी के और एक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का शामिल है। केवल मुलायम सिंह यादव के गढ़ इटावा में ही सपा का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। बाकी 21 जिलों में बीजेपी सपा पर भारी पड़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं महराजगंज जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गा यादव और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविकांत पटेल के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनपद के 47 जिला पंचायत सदस्य मतदान के द्वारा तय करेंगे। जिसमें 30 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की वोटिंग कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 16 में किया जाएगा।

प्रदेश के इन 53 जिलों में होगा चुनाव:

महराजगंज, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया, लखनऊ, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, हरदोई, कुशीनगर, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, संतकबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, चंदौली, हापुड़, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर और शामली में चुनाव होंगे।

यूपी के इन 22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष:

गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बहराइच, इटावा, बलरामपुर, गोंडा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा और श्रावस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here