Voter Awareness Rally maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां/निचलौल ।

आज दिनांक 26/10/2021 दिन मंगलवार को जिलाधिकारी महराजगंज सतेंद्र कुमार के निर्देश पर नौतनवां व निचलौल तहसील के सभी विद्यालयों द्वारा अपने-अपने नगर में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिनका नेतृत्व नौतनवां एसडीएम राम सजीवन मौर्य और निचलौल उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया। रैली में तमाम स्कूलों के एनसीसी कैडेड व छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें:-

● एसएसबी और ग्रामीणों ने ली भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देने की शपथ

● सोनौली पुलिस ने करीब 36 किलोग्राम विस्फोटक के साथ भगवानपुर निवासी को किया गिरफ्तार

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण तिथि 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक घोषित की गई है। जिसके अंतर्गत दिनांक 07/11/2021, 13/11/2021, 21/11/2021 व 28/11/2021 को विशेष पुनरीक्षण तिथि है। इस अभियान के माध्यम से सभी युवा मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। उन्हें मतदाता सूची में डालने और मतदाता बनाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही जिनके नाम छूट गए हैं, मतदाता सूची में नाम आने पर इस विशेष पुनरीक्षण अवधि में जोड़ा जाएगा। नाम जोड़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय अथवा जो मतदान केंद्र के बूथ हैं। उस पर बीएलओ द्वारा फार्म 6, फार्म 7 ,फार्म 8 भरा जाएगा।

Voter Awareness Rally maharajganj

साथ ही इस अभियान के तहत जितने स्मार्ट मतदाता हैं यानी इस स्मार्टफोन प्रयोग करते हैं। स्मार्टफोन के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड कर स्वयं अपना नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं अथवा कटवा सकते हैं। इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जनता को बताया गया कि आप निष्पक्ष होकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

वहीं नौतनवां में निकाली गई रैली गाँधी चौक से शुरू होकर जनता चौक, घण्टाघर होते पूरे नगर का भ्रमण कर समाप्त हुई। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, नौतनवां इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नौतनवां पुलिस भी मौके पर तैनात रही।

Voter Awareness Rally maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here