chauthastambhup.com । मध्यप्रदेश ।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के युवाओं ने सोशल मीडिया और ट्विटर के माध्यम से जिले में कोविड-19 महामारी में हो रही लापरवाही को लेकर “#संकट_में_छतरपुर” नाम एक कैम्पेन शुरू किया है। इस मुहिम के माध्यम से युवाओं ने शासन और प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की माँग की है। इस अभियान में छतरपुर जिले के युवाओं को पूरे मध्य प्रदेश से लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इस मुहिम के माध्यम से युवाओं ने जिलाधिकारी छतरपुर सहित जिले के कई जनप्रतिनिधियों के सामने ट्विटर अभियान #संकट_में_छतरपुर हैशटैग को ट्रेंड कराकर अपनी मांगों को रखा। अभियान में युवाओं ने छतरपुर जिला अस्पताल में हो रही लापरवाही के कई वीडियो और फोटो भी ट्विटर पर साझा किया है। अभियान में युवाओं द्वारा जिले की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात की गई है। ताकि संसाधन के अभाव में किसी नागरिक की जान न जाए।

साथ ही जिला अस्पताल में सी. टी. स्कैन, ऑक्सीजन आपूर्ति, आई. सी. यू. बेड, वेंटिलेटर, सपोर्टिंग मेडिकल स्टाफ की भर्ती और तेज टेस्टिंग जैसी मूलभूत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई है। जिससे जिले के लोगों को किसी बड़े शहरों की शरण न लेनी पड़े। इस अभियान में भोपाल के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे “कोविड-19 सपोर्ट ग्रुप” की भी भरपूर भागीदारी रही है। “कोविड-19 सपोर्ट ग्रुप” विगत कई हफ्तों से प्रदेश के कोविड मरीजों के लिए काम कर रहा है। भोपाल के युवाओं का यह समूह अस्पताल, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी तमाम जरूरी चीजों की खबर व संपर्क सूत्र सत्यापित कर मरीजों तक पहुंचाने में मदद कर रहा है।

इस मुहिम की सदस्य और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल की पूर्व छात्रा सदफ खान ने बताया कि, “छतरपुर की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदेश भर से सैकड़ों लोगों ने ट्वीट किया है। ट्विटर के माध्यम से लगभग 22 हजार से अधिक लोगों तक छतरपुर की जमीनी हकीकत को पहुंचाया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here