chauthastambhup.com । वाराणसी ।

कोरोना महामारी में भारत अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ऐसे में तमाम एनजीओ, गुरुद्वारा, मंदिर और मस्जिद खुल कर कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भी एक ऐसा ही सराहनीय फैसला लिया है।

विश्वनाथ मंदिर ने कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अपना खजाना खोल दिया है। अब मंदिर का चढ़ावा भक्तों के काम आ रहा है। मंदिर की तरफ से कोविड मरीजों को मेडिकल उपकरण, उनके घरों तक दवा और ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य हो रहा है।

बाबा विश्वनाथ मंदिर के सेवादार दिन-रात कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगे हुए हैं। दीनदयाल हॉस्पिटल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में दान दाताओं के देने के बाद जो अतिरिक्त खर्च आ रहा है। वह बाबा विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा वहन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here