sand smuggling news nichlaul

chauthastambhup.com । निचलौल ।

आज दिनाँक 01/08/2021 दिन रविवार को निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार की अगुवाई में बंदी ढाला कोठीभार में पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें बालू लदी दो ट्राली और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। वहीं एसएसबी के साथ एक अन्य छापेमारी में 62 बोरी अवैध मटर, चार मोटरसाइकिल व तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:-

● अज्ञात महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी सोनौली पुलिस

● वैक्सीन के लिए पूरे देश में त्राहिमाम, टीकाकरण न होने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

एसडीएम ने बताया कि, आज तड़के सुबह करीब 5 बजे पुलिस के साथ ठूठीबारी थाना क्षेत्र के बंदी ढाला कोठीभार में अवैध सफेद बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की गई। जहां ट्रैक्टर के चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। लेकिन गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी को भी चोटें नहीं आई हैं। इसी का फायदा उठाकर एक चालक और तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि ठोकर मारने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापेमारी में सफेद बालू लदी दो ट्राली और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। जिसे ठूठीबारी थाना के हवाले कर दिया गया है।

sand smuggling news nichlaul

वहीं एक अन्य छापेमारी के बारे में एसडीएम ने बताया कि, आज ही सुबह लगभग 4 बजे निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सितलापुर और किसुनपुर में एसएसबी की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की गई। जिसमें 62 बोरी अवैध विदेशी मटर और चार मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। यह सभी मटर नेपाल राष्ट्र से तस्करी कर लाई जा रही थी। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए तस्करों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही सभी बरामद सामानों को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। इन दोनों काईवाई में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवान शामिल रहे।

sand smuggling news nichlaul

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here