electricity accident news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 02/08/2021 दिन सोमवार को जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा हथियहवां में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बिजली का तार ठीक करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से युवक को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:

● एसडीएम ने दो अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी, एक ट्रैक्टर, दो ट्राली, 62 बोरी विदेशी मटर, चार मोटरसाइकिल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

● ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटी टेम्पो, चार घायल, एक कि हालत गंभीर

चौथा स्तंभ न्यूज संवाददाता ने बताया कि, आज सुबह करीब 10:30 बजे ग्राम बैरवा चंदनपुर का बीस वर्षीय साहिल पुत्र सादिर नामक लाइनमैन बिजली के तार को ठीक करने हथियहवां गांव के प्राथमिक विद्यालय की छत पर चढ़ा था। इसी दौरान साहिल छत पर 11000 वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे वह बिजली के झटके से जमीन पर गिरकर घायल हो गया।

electricity accident news maharajganj

शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह घायल लाइनमैन को अपने नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचाया है। जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर घायल का इलाज शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक लाइनमैन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

electricity accident news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here