corona vaccination news nichlaul

chauthastambhup.com । निचलौल ।

एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें दावा कर रही हैं कि, देश के सभी जगहों पर लोगों तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच बड़ी आसानी से हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जब हम इस दावे के जमीनी हकीकत की पड़ताल करते हैं तो स्थितियां इसके बिल्कुल उलट नजर आती हैं। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में लगभग सभी वैक्सिनेशन सेंटरों पर सुबह 5 से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में देखे जा सकते हैं। गांवों में टीकाकरण के लिए लगने वाले कैंपों की स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं कही जा सकती है।

यह भी पढ़ें:-

● अज्ञात महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी सोनौली पुलिस

● एसडीएम व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मटर सहित पिकअप बरामद, ड्राइवर चलती गाड़ी से कूदकर फरार

वैक्सिनेशन के तहत आज दिनाँक 31/07/2021 दिन शनिवार को निचलौल तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया था। लेकिन भीड़ द्वारा हंगामे की वजह से कुछ लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस हॉस्पिटल लौट आई। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता राजू कुमार गुप्ता की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए निचलौल-सिसवां मार्ग को जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया।

corona vaccination news nichlaul

लोगों के काफी देर तक समझाने के बाद किसी तरह ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार हुए और आवागमन फिर शुरू हो गया। इस दौरान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए गांव में एक कोरोना कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम कुछ लोगों का वैक्सिनेशन करने के बाद वापस हॉस्पिटल लौट आई। वहीं घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग टीकाकरण के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि, स्वास्थ कर्मियों के लापरवाही की वजह से आम नागरिकों को वैक्सिनेशन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर ध्रुव शर्मा, चंद्रिका, सुभाष शाकिबुन निशा सहित कई लोग मौजूद रहे।

corona vaccination news nichlaul

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here